Uttarakhand Tehri News: टिहरी जनपद के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में तीन दिवसीय गुरु कैलापीर मेला शुरू हो गया है। मेले के पहले दिन ग्रामीण देवता के साथ खेतों में दौड़ लगाते हैं। दौड़ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भी गांव पहुंचे। यह दौड़ वर्षों से आयोजित की जाती रही है। इससे पहले बुधवार को क्षेत्र में मंगशीर की बग्वाल मनाई गई जिसमें ग्रामीणों ने सामूहिक भैलो बजाया और देर रात तक मांडण का आयोजन किया गया। Continue reading Uttarakhand Tehri News: बूढ़ाकेदार में देवता के साथ ग्रामीणों ने खेतों में लगाई दौड़, शुरू हुआ 3 दिवसीय गुरु कैलापीर मेला
Uttarakhand Tehri News: बूढ़ाकेदार में देवता के साथ ग्रामीणों ने खेतों में लगाई दौड़, शुरू हुआ 3 दिवसीय गुरु कैलापीर मेला
Follow @ewebcareit