Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

Big Breaking: उत्तराखंड में सात महीने बाद एक दिन में कोरोना के 630 नए मामले, संक्रमण दर भी बढ़ी

corona in uttarakhand

Big Breaking: उत्तराखंड में सात महीने बाद एक दिन में कोरोना के 630 नए मामले, संक्रमण दर भी बढ़ी

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. सात महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 630 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 24 घंटे में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1425 पहुंच गई है। राज्य के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। राज्य में अब तक 347098 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 16214 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. 12 जिलों में 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 268 संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में आठ, चमोली में पांच, टिहरी व पिथौरागढ़ में चार-चार, बागेश्वर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है. . रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि 4 जून 2021 को राज्य में एक ही दिन में 892 संक्रमित मिले थे।

देहरादून और हरिद्वार जिले में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है, जिसमें एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज और हरिद्वार में एक-एक मरीज की मौत हुई है. अब तक कुल 7423 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 128 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है। इन्हें मिलाकर 331756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य की रिकवरी 95.58 फीसदी है। जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. एक हफ्ते के भीतर संक्रमण दर चार फीसदी के करीब पहुंच गई है.

खबरें और भी हैं…


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp
Reduce bounce rates
%d bloggers like this: