सतीश मुखिया
मथुरा- महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु लगभग प्रातः 10 बजे वृन्दावन रोड रेलवे स्टेशन पहुँची। वृन्दावन रोड रेलवे स्टेशन पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, माननीय महापौर विनोद अग्रवाल , लै0 जनरल वी0 हरिहरन (अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 1 कोर मथुरा), महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद नरेश पाल सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल, एफ (पी) टीएसी, सीडीआर, 8 टीएसी कैप्टन शिवम मनचंदा, जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा किया गया। वृन्दावन रोड रेलवे स्टेशन से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने हेतु रवाना हुई। महामहिम श्री बांके बिहारी जी मंदिर के निकट बनी पार्किंग पहुंची, जहाँ से गोल्फ कार्ट के माध्यम से श्री बांके बिहारी जी मन्दिर को प्रस्थान किया।
श्री बांके बिहारी जी मंदिर वृन्दावन
श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने ठा० श्री बांके बिहारी जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ठॉ० श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में चन्दन कोठरी की देहरी पर इत्र सेवा की। उन्होंने सम्मान कुंज बिहारी अष्टक एवं दीप प्रज्जवलन किया। श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के समय दिनेश गोस्वामी, विजय कृष्ण गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, फैन्की गोस्वामी, शैलेन्द्र गोस्वामी तथा श्रीवर्धन गोस्वामी उपस्थित रहे। महामहिम को गोस्वामियों एवं ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर्ड मैनेजमेन्ट कमेटी वृन्दावन, मथुरा के अध्यक्ष मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार ने ठाकुर श्री बांके बिहारी जी की आकर्षक स्मृति चिन्ह भेट की।
श्री निधिवन वृन्दावन
श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के उपरान्त सभी लोग गोल्फ कार्ट के माध्यम से निधिवन पहुँचे। जहां पर तुलसी वन के हरे भरे वृक्षों का दर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी ने ललिता कुण्ड के दर्शन किए, श्री बांके बिहारी जी के प्राकट्य स्थल पर कमल की माला एवं पुष्प अर्पण किये। उन्होंने रंग महल में राधारानी को श्रृंगार अर्पण किया, जिसमें चादर, साड़ी, 16 श्रृंगार, लडडू, पान, इत्र आदि था। उन्होंने रास मण्डल में इत्र व पुष्प अर्पण किये। वंशीचोरी राधारानी में चुनरी अर्पण तथा चरण पादुका पर इत्र व पुष्प अर्पण किया। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को वंशी प्रसादी के रूप में प्रदान किया गया। स्वामी हरिदास समाधि पर इत्र सेवा, चुनरी व हरिदासी अर्पण किया। निधिवन के मुख्य सेवायत भीकचन्द गोस्वामी व रोहित गोस्वामी ने महामहिम को ललिता कुण्ड से लेकर स्वामी हरिदास समाधि तक सभी स्थलों का महत्व, निधिवन की प्राचीनता एवं पौराणिकता से अवगत कराया।
श्री सुदामा कुटी, वृन्दावन
श्री निधिवन दर्शन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु श्री सुदामा कुटी पहुँची। श्री सुदामा कुटी वृन्दावन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी का स्वागत श्री सुतीक्ष्ण दास जी महाराज, श्री अमरदास जी महाराज, श्री नारायण दास अग्रवाल जी, श्री व्यासदेवा महन्त जी एवं श्री मोहन कुमार शर्मा जी द्वारा किया गया। महामहिम जी के मन्दिर में प्रवेश करते ही वेद पाठकों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं मंगलाचरण किया गया। 16 ब्राहमणों द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया। उन्होंने एक पेड मां के नाम के अन्तर्गत परिसर में पारिजात का वृक्ष लगाया। कार्यक्रम में महामहिम जी ने श्रीमते रामानन्दाचार्याय नमः सदगुरूदेव भगवान अनन्त श्री विभूषित वैष्णव कुलभूषण गौ-संत सेवा श्री महन्त श्री सुदामा दास जी महाराज की भजनकुटी का लोकार्पण किया। महामहिम जी के साथ सुदामा कुटी के पूज्य संतों ने एक सामूहिक छवि चित्र ली। छवि त्रिच में 51 संत मौजूद रहे। सुदामा कुटी में महामहिम जी द्वारा गौ पूजन किया गया। महामहिम जी ने बछिया को चुनरी व माला पहनायी एवं टीका किया। उन्होंने बछिया को गुड खिलाया। महामहिम जी ने मन्दिर में कौशल किशोर भगवान जी के दर्शन किये। महामहिम जी ने परिसर में मन्दिर में विधिविधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान जी को पुष्प एवं माला अर्पण किया। महामहिम जी को कुटिया के पौराणिक महत्व का वर्णन मुख्य महाराज श्री सुतीक्ष्ण दास जी महाराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मा० मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी एवं मा० विधायक मथुरा श्री श्रीकांत शर्मा जी उपस्थित रहे।
श्री कुब्जा कृष्ण मन्दिर, मथुरा
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने होलीगेट क्षेत्र स्थित श्री कुब्जा कृष्ण मन्दिर के दर्शन किये। मन्दिर में ज्योत्सना एवं अदिति चतुर्वेदी द्वारा महामहिम जी का स्वागत किया गया। महामहिम जी ने श्री कुब्जा कृष्ण मन्दिर में विधिविधान से पूजा अर्चना की। आशीष चतुर्वेदी एवं बालकृष्ण चतुर्वेदी द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना कराई गई। महामहिम जी को मुख्य महन्त बी०बी० चतुर्वेदी द्वारा श्री कुब्जा कृष्ण मन्दिर की पौराणिकता एवं इतिहास से अवगत कराया गया।
श्री कृष्ण जन्मस्थान मन्दिर
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी दर्शन हेतु श्रीकृष्ण जन्मस्थान मन्दिर पहुँची। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने श्री केशव देव जी मन्दिर के दर्शन किये तथा विधिविधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने श्री योग माया जी मन्दिर तथा गर्भगृह मन्दिर में पूजा की और आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके उपरान्त महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने भागवत मन्दिर के दर्शन किये। भागवत मन्दिर में मंत्रोच्चारण के साथ महामहिम जी ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके साथ ही महामहिम जी ने श्री जगन्नाथ मन्दिर जी के दर्शन किये। मा० मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महामहिम जी को श्री राधा कृष्ण जी की सुन्दर मूर्ति भेंट की। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मन्दिर प्रबंधन द्वारा महामहिम जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मन्दिर प्रबंधन से श्री अनुराग डालमिया, श्री गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी एवं श्री कपिल शर्मा मौजूद रहे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मन्दिर के दर्शन के उपरान्त महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुँची, जहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मा० मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, मा० महापौर श्री विनोद अग्रवाल, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन सिंह, मा० विधायक मांट श्री राजेश चौधरी, मा० विधायक बल्देव श्री पूरन प्रकाश, मा० विधायक मथुरा श्री श्रीकांत शर्मा, मा० विधायक गोवर्धन श्री मेघश्याम सिंह, मा० एमएलसी श्री योगेश चौधरी, मा० एमएलसी श्री ओमप्रकाश सिंह, उ०प्र० ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्र, महानगर अध्यक्ष श्री हरिशंकर राजू यादव आदि मौजूद रहे।
विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थिति
इन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार, नगर आयुक्त श्री जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष मीना, उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण / मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा० अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश कुमार, उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, सचिव मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी, ओ०एस०डी० श्री प्रसून्न द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्री सौरभ सिंहद्व नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।