Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

Accident: मसूरी में दो कारों की टक्कर, एक युवक की मौत, नौ घायल

Accident in Mussoorie

Accident: मसूरी में दो कारों की टक्कर, एक युवक की मौत, नौ घायल

मसूरी के लंबिधार के पास दो कारों की टक्कर हो गई। दोनों हादसों में एक युवक की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पहला हादसा शुक्रवार रात हुआ।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब बारह बजे देहरादून के युवकों की कार नंबर यूके ओ7 डीएल 1140 मसूरी में कार्ट मैकेंजी हाथीपांव रोड के लंबिधर के पास अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

घायलों को खाई से निकालकर उपजिला अस्पताल ले जाया गया

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घने कोहरे और बारिश के बीच घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जब तक वह अस्पताल पहुंचे तब तक शिमला बाईपास निवासी कार सवार कुलदीप सिंह पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार की मौत हो चुकी थी।

कार सवार राहुल चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रतनपुर शिमला बाईपास रोड, नितिन नेगी पुत्र रतन सिंह नेगी, दिव्यांशु नेगी पुत्र केशर सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास, आशीष मेहर पुत्र सुरेंद्र मेहर निवासी किशननगर देहरादून घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे।

लंबिधार के पास खड्ड में गिरी एक और कार

कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की होंडा सिटी की दूसरी कार भी लंबिधार के पास खड्ड में गिर गई. जिसमें एक लड़की समेत कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें दिव्यानी पुत्री नवीन निवासी सुभाष नगर, आदित्य कुमार पुत्र महेश कुमार, विवेक पुत्र मनोज दुबे निवासी सुभाष नगर, राशिद पुत्र करीम शाह और शान पुत्र शेख कलीमुद्दीन अंसारी निवासी आईएसबीटी देहरादून सवार थे. पुलिस सभी घायलों को उपजिला अस्पताल ले गई।


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp