Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

उत्तराखंड में कोरोना: 180 की मौत, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड केस 5890 संक्रमित, एक्टिव केस 74 हजार पार

coronavirus latest update cases in uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना: 180 की मौत, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड केस 5890 संक्रमित, एक्टिव केस 74 हजार पार

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमितों की मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 180 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 5890 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 74 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।

आज 2731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 44 हजार 273 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 61 हजार 634 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 20823 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2419 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 733, नैनीताल में 232, ऊधमसिंह नगर में 919, पौड़ी में 272, टिहरी में 415, रुद्रप्रयाग में 73,  पिथौरागढ़ में 215, उत्तरकाशी में 225, अल्मोड़ा में 80, चमोली में 229, बागेश्वर में 5 और चंपावत में 73 संक्रमित मिले।

वहीं, प्रदेश में अब तक 3728 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 403 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 74114 हो गई है।

विधानसभा में शुरू हुआ कोविड कंट्रोल रूम 

उत्तराखंड विधानसभा ने भी कोविड कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके तहत रविवार को विधानसभा और देहरादून में जगह-जगह कोविड से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के पोस्टर लगवाए। हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई विभिन्न राज्यों के पीठासीन अधिकारियों की बैठक में हर राज्य में कोविड कंट्रोल रूम शुरू करने का फैसला हुआ था। 

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम को अब पूरी तरह से संचालित किया जा रहा है। इससे पहले विधायकों को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए काम करने को कहा गया था। अब विधानसभा कंट्रोल रूम से विधानसभा परिसर और देहरादून में जन जागरूकता के पोस्टर लगाए गए हैं। यह मुहिम सभी विधानसभाओं में छेड़ी जाएगी और रविवार को देहरादून से इसकी शुरूआत की गई। विधानसभा की ओर से जारी संदेश के तहत मास्क जरूरी रूप से पहनने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों सेआग्रह किया जा रहा  है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp