रुड़की- रुड़की के नरसन में देर रात हाईवे पर एसबीआई का एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान बदमाशों से उनकी मारपीट भी हुई, लेकिन इसके बावजूद जवानों ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है, गिरफ्तार तीनों आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं
गौरतलब है कि मैंगलोर कोतवाली क्षेत्र के नरसन में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एसबीआई का एटीएम है, बीती रात करीब 10 बजे एटीएम पर तैनात गार्ड अवनीश ड्यूटी खत्म कर एटीएम का ताला लगाकर अपने घर चला गया. शटर डाउन और लॉक, देर रात करीब 2.30 बजे दो दोपहिया वाहनों पर सवार तीन युवक एटीएम के बाहर रुके और उन्होंने पहले अपने वाहनों की नंबर प्लेट ढकी और फिर एटीएम के शटर के ताले तोड़कर एटीएम में प्रवेश किया, पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और फिर कटर आदि से मशीन को काटने की तैयारी करने लगे। इसी बीच वहां गश्त करते हुए आरक्षक मनोज कुमार और शेखर चौधरी वहां पहुंचे, तो उन्हें कुछ शक हुआ तो अंदर घुसे बदमाशों से पूछताछ करने की कोशिश की. एटीएम में घुसे, लेकिन बदमाशों ने जवानों पर हमला कर दिया। वे टूट पड़े और मारपीट करने लगे, लेकिन आरक्षक व होमगार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया, मौका देखकर दोनों बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन आरक्षक ने उन्हें पकड़ लिया और दूर स्थित चौकी पर तैनात पुलिस 2 मीटर की दूरी पर। कर्मियों को दिया, जिसके बाद मामले की जानकारी दी गई और चौकी से पुलिस बल व कोतवाली मौके पर पहुंचकर तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वहीं बदमाशों के पास से एक तमंचा,कारतूस,प्लास, पेचकस, कटर ग्रेंडर, रस्सी, एक एक्टिवा, बाइक और एटीएम कार्ड और कुछ कैश भी बरामद हुआ है।