सार:
हरिद्वार का कनखल इलाका डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है। स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बावजूद वार्ड में कीटनाशकों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.
विस्तार:
हरिद्वार जिले में कनखल निवासी एक महिला की डेंगू से मौत हो गई है। जिले में डेंगू से यह पहली मौत है। डेंगू के 17 नए मरीज भी मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है।
हरिद्वार का कनखल इलाका डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है। स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बावजूद वार्ड में कीटनाशकों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. कनखल क्षेत्र के संदेशनगर कॉलोनी निवासी शिव देवी (60) पत्नी डॉ दयाशंकर दीक्षित की गुरुवार की रात डेंगू से मौत हो गई. डॉ. दीक्षित ने बताया कि उनकी पत्नी शिव देवी की तबीयत 18 सितंबर को डेंगू की वजह से बिगड़ गई थी.
इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 19 सितंबर को हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात उनकी मौत हो गई। डॉ दयाशंकर दीक्षित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, सहसपुर, देहरादून में प्रोफेसर हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्हें डेंगू से मौत की कोई सूचना नहीं मिली है. रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की पुष्टि होगी। वहीं, डेंगू के 17 नए मरीज मिले हैं। उनकी एलिसा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या भी 141 हो गई है।
संदेशनगर कॉलोनी में फॉगिंग नहीं:
कनखल क्षेत्र के संदेशनगर कॉलोनी में नगर निगम की ओर से अभी तक किसी भी कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया गया है. संदेशनगर कॉलोनी (वार्ड नंबर 26) के पार्षद शुभम मंडोला ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. कॉलोनी में डेंगू के कई मरीज मिले हैं।