Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

उत्तराखंड: 79 हजार से ज्यादा लड़कियों को मिला नवरात्रि का तोहफा, खाते में आए 323 करोड़

Uttarakhand girls got the gift of Navratri

उत्तराखंड: 79 हजार से ज्यादा लड़कियों को मिला नवरात्रि का तोहफा, खाते में आए 323 करोड़

शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को सरकार ने कन्या को तोहफा दिया. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग की नंदा-गौरा योजना के तहत लाभार्थी 79724 छात्राओं को डिजिटल माध्यम से 323.22 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बालिकाओं के भविष्य को उत्कृष्ट और उज्जवल बनाने के लिए कटिबद्ध है। सरकार के हर संकल्प को पूरा करने में बेटियों का अहम योगदान होता है। उन्होंने बेटियों के सम्मान को सरकार का सम्मान बताया। साथ ही कहा कि बेटियों का अपमान करना सरकार का अपमान है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नंदा-गौरा योजना बच्चियों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की राह पर ले जाती है.

आज बेटियां अपनी मेहनत और मेहनत से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में राशि ट्रांसफर करने के बाद कहा कि आज बेटियां अपनी मेहनत और मेहनत से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. हमें जीवन में विकल्पहीन संकल्प के मंत्र से सपनों को साकार करना शुरू करना चाहिए। उन्होंने अंकिता हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में अंकिता के परिजनों के साथ है. घटना के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र किया।

महिला अधिकारिता एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बालिका के जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है। प्रत्येक बालिका को अपनी क्षमता के विकास का पूरा अवसर प्राप्त करने का अधिकार है। इसी कारण देवभूमि को देवभूमि भी कहा जाएगा। कार्यक्रम में सचिव हरिचंद्र सेमवाल, अपर सचिव प्रशांत आर्य, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट आदि मौजूद थे.

लाभान्वित लड़कियां

वर्ष, संख्या
2021-22, 56177
2020-21, 16210
2019-20, 1567
2018-19, 460
2017-18, 5310


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp
%d bloggers like this: