Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

#1 उत्तराखंड: सड़क हादसे में घायल एसडीएम की हालत चिंताजनक

Sub-Collector Sangeeta Kannojia

#1 उत्तराखंड: सड़क हादसे में घायल एसडीएम की हालत चिंताजनक

सांस लेने में तकलीफ, लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगाएं

एम्स ऋषिकेश ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में भर्ती लक्सर (हरिद्वार) की सब कलेक्टर संगीता कन्नोजिया की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका सैचुरेशन लेवल कम और सांस लेने में दिक्कत को देखते हुए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लक्सर हरिद्वार की एसडीएम संगीता कन्नोजिया की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद उन्हें मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि उपचार प्रक्रिया के दौरान गत दिवस एम्स के ट्रॉमा डॉक्टरों द्वारा विभिन्न परीक्षण और एमआरआई किए गए. डॉक्टरों के मुताबिक एमआरआई रिपोर्ट में उनके गले, छाती और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही उसके हाथ की एक हड्डी भी टूटी हुई मिली।

Sub-Collector

उन्होंने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी गिर गया है और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. ब्लड प्रेशर और सैचुरेशन लेवल को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में वेंटिलेटर पर रखा है. गौरतलब है कि संगीता कन्नोजिया को बीते दिन जब एम्स में भर्ती कराया गया था तो शुरुआती जांच में उनके सर्वाइकल स्पाइन में चोट पाई गई थी. संस्थान के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है.


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp