Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

20 फरवरी 2023, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal

20 फरवरी 2023, आज का राशिफल

मेष (Aries Horoscope Today)–
कई तरह की व्यक्तिगत गतिविधियों में ही दिन व्यतीत हो जाएगा तथा कठिन से कठिन कार्य भी आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरे करने की क्षमता रखेंगे। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए खुशखबरी इंतजार कर रही है।कोई भी विशेष निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित सभी पहलुओं पर उचित सोच-विचार अवश्य करें, क्योंकि कभी-कभी दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। स्वयं पर भरोसा रखें। अपनी क्षमता से अधिक कार्य भार ना लें।कारोबारी गतिविधियों में बहुत ध्यान देने की जरूरत है। नए एग्रीमेंट होंगे और आपकी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोग अपने प्रोजेक्ट को लेकर सावधान रहें। लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। दांपत्य संबंध सुखद रहेंगे। घर में खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी। व्यवस्थित दिनचर्या रखने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कब्ज और गैस जैसी स्थिति ना बनने दें।

वृष (Today Taurus Horoscope) –
सरकारी कार्यवाही चल रही है, तो उससे संबंधित समाधान मिलने की संभावना है। किसी खास मित्र से मुलाकात होगी और कई तरह की गतिविधियों पर सकारात्मक वार्तालाप भी होगा। अपने पक्ष को मजबूत करके रखें।दूसरों की व्यक्तिगत गतिविधियों से खुद को दूर रखें। अपने व्यक्तिगत तथा पारिवारिक मामलों को ही अहमियत दें। बच्चों की समस्याओं का समाधान देने से उनका मनोबल बढ़ेगा। इसलिए उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना उचित रहेगा।
आपके अथक प्रयासों से गतिविधियों में कुछ सुधार होगा। अपने प्रत्येक कार्य को गंभीरता से पूरा करने का प्रयास करें। नौकरीपेशा लोगों को अपना काम अच्छे से करने पर प्रोत्साहन मिलेगा। विवाहित जीवन खुशनुमा बना रहेगा तथा कोई पारिवारिक महत्वपूर्ण कार्य भी आपके मार्गदर्शन में संपन्न होगा। पेट संबंधी कोई दिक्कत महसूस होगी। इस मौसम में बाहर के खाने-पीने की चीजों से परहेज करें।

मिथुन (Today Gemini Horoscope)–
समय बहुत ही अनुकूल है। कोई खास कार्य भी हल होने वाला है। अपने बारे में ही सोचें और अपने लिए ही काम करें। कोई पारिवारिक विवाद किसी अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्थता से हल हो जाएगा और आपसी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। आर्थिक कशमकश बनी रहेगी। परंतु खर्चों पर कटौती करना भी मुश्किल होगा। अपनी योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच-विचार जरूर करें। स्वभाव में अहम की भावना ना आने दें। कारोबारी मामलों में दिक्कत रहेगी। खुद को साबित करने के लिए बहुत संघर्ष और मेहनत की जरूरत है। व्यावसायिक संपर्कों को और मजबूत करें। किसी महत्वपूर्ण या राजनीतिज्ञ से मुलाकात फायदेमंद होगी। कामकाज में चल रही परेशानियों का प्रभाव पारिवारिक जीवन पर हावी ना होने दें। इस समय धैर्य और संयम रखना बहुत जरूरी है।नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती है। काम के साथ-साथ उचित आराम भी जरूर लें।

कर्क (Cancer Horoscope Today)–
परिस्थितियां आपके पक्ष में सुखद परिवर्तन ला रही हैं। रिश्तेदारों के साथ खराब संबंधों को सुधारने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी और इसमें आप कामयाब भी होंगे। इंजॉय करने के लिए परिवार के साथ कोई घूमने-फिरने का प्रोग्राम भी बन सकता है। पड़ोसियों के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। ध्यान रखें कि दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से आपके ही मान-सम्मान में कमी आ सकती है। बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें।इस समय व्यावसायिक मामलों में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। सरकारी सेवारत लोगों को कोई बेहतरीन कार्यभार मिल सकता है। जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से पारिवारिक जिम्मेवारी भी निभानी पड़ेगी। युवाओं के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु पारिवारिक लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल में आपका अत्यधिक समय व्यतीत होगा।

सिंह (Leo Horoscope Today)–
अपनी जीवनशैली को और अधिक उन्नत बनाकर रखने का प्रयास करें। अपने काम को नया रूप देने के लिए कुछ रचनात्मक गतिविधियों में भी रुचि रहेगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधित गतिविधियों में आशातीत सफलता मिल सकती है।दूसरों के व्यक्तिगत मामला से खुद को दूर रखें। वरना इसका नकारात्मक असर आपकी पारिवारिक व्यवस्था पर भी पड़ सकता है। परिस्थितियों को सुलझाने के लिए धैर्य और संयम से काम लें, अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है। निजी वजह से बिजनेस पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसका नकारात्मक असर आपके कार्यक्षेत्र की व्यवस्था पर पड़ सकता है। ऑफिस में कार्यभार की अधिकता की वजह से घर में भी करना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों की आपसी सामंजस्य से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ कोई मनोरंजक प्रोग्राम बनेगा।ज्यादा मसालेदार खानपान से परहेज रखें, क्योंकि पेट में गैस और जलन जैसी शिकायत रहेगी।

कन्या (Horoscope Virgo Today)–
परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी। किसी संपर्क द्वारा महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त होगा। जो कि आपके भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। रुकी हुई पेमेंट्स आदि मिल जाने से आर्थिक स्थिति भी काफी बेहतर हो सकती है।दिन के उत्तरार्ध में कुछ दिक्कतें आएंगी। अचानक ही कोई मुसीबत आपके सामने खड़ी होगी और काम के दबाव के चलते आप खुद को फंसा हुआ महसूस करेंगे। विद्यार्थी वर्ग को किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में और अधिक मेहनत की जरूरत है। प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेंगे, जिससे आपको बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। काम समय पर पूरा करना आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ सकती है। किसी बात को लेकर जीवनसाथी की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। संबंधों को ठीक करने के लिए उन्हें कुछ उपहार दें तथा मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी अवश्य बनाएं।ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज संबंधी जांच अवश्य करवाएं। योग और व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

तुला (Libra Horoscope Today)–

आप अपने संतुलित व्यवहार और आत्मविश्वास से किसी भी विकट परिस्थिति का समाधान आसानी से निकाल लेंगे। अगर सरकारी अथवा कोर्ट के संबंधी कोई मामला अटका हुआ है तो आज उसमें सफलता मिलने की उचित संभावना है। रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें। किसी नजदीकी रिश्तेदार या घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय सूचना मिलने से मन व्यथित रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है।अपनी व्यावसायिक कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की जरूरत है। इससे मार्केट में आपकी उचित साख बनेगी और नए ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा लोग कागजी काम करते समय लापरवाही न करें। टारगेट पूरा करने में बहुत मेहनत की जरूरत है।पारिवारिक सदस्यों का सहयोग घर के वातावरण को व्यवस्थित बनाकर रखेगा। मित्रों और संबंधियों के साथ मेल-मुलाकात के अवसर बनेंगे।अत्यधिक कार्यभार अपने ऊपर लेने की वजह से थकान और बेचैनी महसूस रहेगी। एनर्जी वर्द्धक पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें।

वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)-
व्यवस्थित तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को संपन्न करें। मन मुताबिक फल मिलने से मन में खुशी रहेगी और आय के साधन प्रबल होंगे। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है।
बनते कार्यों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, जिस वजह से मन में गुस्सा व चिड़चिड़ापन महसूस होगा। घर में जो सुधार की योजनाएं बन रही थीं, उन्हें क्रियान्वित करने से पहले बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है।इस समय व्यवसाय संबंधी किसी काम में अपनी योग्यता और कार्यक्षमता पर ही भरोसा रखें। दूसरों पर विश्वास करना नुकसान दे सकता है। मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक अनुबंध प्राप्त होंगे। ऑफिस में किसी उच्चाधिकारी के साथ कुछ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। जीवन साथी व परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे। अपने व्यक्तिगत निर्णय में जीवनसाथी का भी परामर्श अवश्य लें।मन में कभी-कभी कुछ नकारात्मक विचार उठ सकते हैं। साथ ही स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

धनु (Sagittarius Horoscope Today)–
बच्चों की शिक्षा अथवा कैरियर को लेकर कोई चल रही समस्या हल हो जाएगी। अगर कोई विवादित संपत्ति संबंधी मामला है, तो किसी अनुभवी व्यक्ति के सहयोग से संपन्न होने की उचित संभावना है, जिससे काफी हद तक तनावमुक्त महसूस करेंगे।अकस्मात ही कुछ ऐसे खर्चे सामने आएंगे जिन पर कटौती करना भी संभव नहीं होगा। इसलिए धैर्य और संयम से काम लें। किसी के साथ भी गलतफहमी के कारण रिश्तों में कटुता ना आने दें। व्यवसाय संबंधित कामकाज के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। इस समय बेहतरीन आर्डर भी प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों का अपने बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ किसी बहस में पड़ना नुकसानदायक रहेगा।दांपत्य जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां उपज सकती हैं। एक दूसरे पर विश्वास बनाकर रखना अति आवश्यक है।अपनी जीवनशैली को व्यवस्थित रखें। किसी भी प्रकार की गलत आदत आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकती है।

मकर (Today Capricorn Horoscope)–
किसी अनुभवी के मार्गदर्शन से सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे और आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर पूरी तरह गंभीर रहेंगे। घर में नजदीकी संबंधियों की आवाजाही रहेगी।अत्यधिक खर्चों की वजह से हाथ कुछ तंग रहेगा। उधार दिए हुए पैसे की वापसी के लिए प्रयास करें। दोपहर बाद किसी काम के अटक जाने से चिंता रह सकती है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उसके बारे में पुनर्विचार अवश्य करें।कार्यस्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप आंतरिक व्यवस्था पर ना होने दें। कर्मचारियों के बीच कुछ विवादित स्थितियां बनेंगी। अधिकारी और सम्मानित लोगों से संपर्क रखना बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगा।घर-परिवार में सुखद और प्रेम पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में समय नष्ट होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा।जोखिमपूर्ण कार्यों में रुचि ना लें। किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी आ सकती है।

कुंभ (Today Aquarius Horoscope)–
दिन सुखद व्यतीत होगा। किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ चल रहे तनाव दूर होंगे और संबंधों में मधुरता आएगी। घर की साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों में भी आपकी रुवचि रहेगी। विद्यार्थियों को विभागीय या नौकरी से संबंधित परीक्षा में सफलता मिलेगी।किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य हासिल करें क्योंकि अनुभव की कमी से काम खराब भी हो सकता है। कोर्ट केस अथवा संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें।बिजनेस में लिए गए निर्णय में शुरुआत में कुछ दिक्कतें व परेशानियां आएंगी। अभी अपेक्षित लाभ भी हासिल नहीं होगा। इस समय प्रोडक्शन के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता पर भी ज्यादा ध्यान दें। नौकरी पेशा लोगों को उनकी उचित कार्य क्षमता की वजह से प्रमोशन मिल सकता है ।
पति-पत्नी आपसी संबंधों के बीच चल रही गलतफहमी का समय रहते निवारण कर लें। समय रहते इनका निवारण करें। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बनी रहेंगी।वाहन विशेष रूप से सावधानीपूर्वक चलाएं तथा जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें। इस समय चोट लगने या दुर्घटना होने की आशंका है।

मीन (Pisces Horoscope Today)–
आज आपको कोई विशेष उपलब्धि मिलने वाली है। अपने कार्यों को व्यवस्थित रूप से करना और समन्वय बनाकर रखना आपको सफल बनाएगा। समाज में मान-सम्मान भी बना रहेगा। विद्यार्थियों की अपने किसी विषय को लेकर चल रही समस्या भी दूर होगी।अवांछित लोगों से ज्यादा मेल-मिलाप ना रखें। कभी-कभी आपका गुस्सा व बहुत अधिक अनुशासित होना दूसरों के लिए समस्याएं उत्पन्न करेगा। कुछ समय आध्यात्मिक अथवा धार्मिक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें।व्यवसाय में किसी के साथ भी कोई डील या लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हालांकि आपको फायदेमंद अनुबंध मिलने वाले हैं। नौकरी प्राप्ति के लिए किए गए प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है।पति-पत्नी के बीच कुछ समय से चल रही गलतफहमी का निवारण होगा और संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता रहेगी।
वर्तमान बदलते वातावरण से सावधान रहना अति आवश्यक है। खांसी, जुखाम तथा गले से संबंधित समस्या बढ़ सकती है।


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp