Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

फरीदाबाद में अब कोविड-19 के 79 पॉजिटिव केस बचे

Covid vaccination in India शुरू किय

फरीदाबाद में अब कोविड-19 के 79 पॉजिटिव केस बचे

फरीदाबाद, 09 फरवरी। कोविड-19 के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामलों वाला हमारा जिला फरीदाबाद अब कोरोना की जंग जीतने के करीब है। कोविड वैक्सीन को लेकर जहां जिला में बेहतरीन कार्य हो रहा है तो वहीं अब पॉजिटिव मामलों की संख्या भी घटकर काफी कम रह गए है।

  • जिला में 18 हजार 322 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण का कार्य पूरा
  • -कोविड-19 टीकाकरण के अब तक 317 सत्र आयोजित किए गए
  • -मंगलवार को मिले सात पॉजिटिव केस, 15 रिकवर भी हुए
  • -फरीदाबाद जिला में अब कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत तक पहुंचा

covid-19 positive cases  in Faridabad

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कई महीने तक जिला में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 100 से उपर चल रही थी और फरीदाबाद जिला में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले थे। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग व प्रशासनिक सतर्कता के चलते अब हम इस बीमारी को हराने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में मंगलवार को कोविड-19 के मात्र सात केस मिले हैं। इनमें से एक मामला सैनिक कॉलोनी, एक केस सेक्टर-28, दो केस सेक्टर-75 और सेक्टर-86, सेक्टर-76, सेक्टर-84 व सेक्टर-19 से एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया है। मंगलवार को 15 पॉजिटिव केस रिकवर भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जिला में मात्र 79 कोविड-19 पॉजिटिव केस रह गए हैं। जिला में रिकवरी रेट भी बढक़र 98.9 प्रतिशत हो गया है। इन मरीजों में से वेंटिलेटर पर मात्र चार मरीज हैं।

positive cases of covid-19  in Faridabad

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान भी लगातार जारी है। अब तक कोविड-19 टीकाकरण के 317 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। इन सत्रों में सोमवार देर सांय तक 18 हजार 322 लोगों को टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि कोविड-19 की यह वैक्सीन सुरक्षित है और जब भी जिस वैक्सीन का नंबर आए तो वह टीकाकरण अवश्य करवाए। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी हमें मास्क व सामाजिक दूरी के लिए ऐहतियात अवश्य बरतने हैं ताकि हम कोरोना के खिलाफ इस जंग को पूरी तरह से जीत सकें।


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp