देहरादून। डॉ शैलजा भट्ट को नई स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ. तृप्ति बहुगुणा के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. शैलजा भट्ट को विभाग का नया महानिदेशक बनाया गया है।
आज महानिदेशालय में डॉ. तृप्ति बहुगुणा को विदाई दी गई। विदाई समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी शामिल हुए। डॉ. धन सिंह रावत ने डॉ. तृप्ति बहुगुणा को उनके शानदार सेवा जीवन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि डॉ. तृप्ति बहुगुणा के कार्यकाल में विभाग ने कई आयाम स्थापित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. डॉ. धन सिंह रावत ने भी विभाग के नए महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट को बधाई दी और बधाई दी।
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ना मंत्रम नो यंत्रम लिरिक्स PDF / Na Mantram No Yantram Lyrics PDF in Hindi जिसे हम माँ दुर्गा के सामने क्षमा याचना करते वक्त गाते हैं। माँ दुर्गा के सामने अपने पापो की गलती के लिए क्षमा मांगने का यह एक मंत्र हैं जिसमे हम माँ दुर्गा से कहते हैं। हे माँ! मैं न मंत्र जानता हूँ और न ही यंत्र. मुझे तो आपकी स्तुति का भी ज्ञान नहीं है. ना आह्वान का पता है और न ही ध्यान का आपकी स्तुति और कथा की भी जानकारी मुझे नहीं है। मैं ना तो तुम्हारी मुद्राएँ जानता हूँ और न ही मुझे व्याकुल होकर विलाप करना ही आता है। परंतु, एक बात जानता हूँ कि केवल तुम्हारा अनुसरण करने से ही तुम मेरी सारी विपत्ति और क्लेशों को दूर कर दोगी। Continue reading ना मंत्रम नो यंत्रम लिरिक्स | Na Mantram No Yantram Lyrics PDF Download in Hindi Download→
टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी के यशपाल के वृद्ध माता-पिता का बुरा हाल है. जहां माता-पिता खुशी-खुशी बेटे की शादी की तैयारियां कर रहे थे, वहीं अब उनकी आंखों में इंतजार है। बेटे की खुशखबरी के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। वजह यह है कि बेटा दो दिन से दुबई एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है। और बेटे का कोई अता-पता नहीं है। बताया जा रहा है कि टिहरी के यशपाल रोजी-रोटी की तलाश में दुबई गए थे। तीन साल बाद वह अपनी शादी के लिए गांव लौट रहा था। लेकिन उन्हें रोक दिया गया है। उनका कुछ पता नहीं चला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिहरी गढ़वाल जिले के हिंडोलाखाल के अमनी गांव का रहने वाला यशपाल तीन साल से दुबई के एक होटल में काम कर रहा है. 3 मई को जब उसकी शादी तय हुई तो वह खुशी-खुशी घर लौट रहा था। यशपाल ने 26 अप्रैल का टिकट लिया था। लेकिन जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक दिया गया। इसके बाद यशपाल को 27 अप्रैल का टिकट मिला। उन्हें लगातार दो दिनों से दुबई एयरपोर्ट पर रोका गया है। बताया जा रहा है कि मैंने कई बार यशपाल के फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जब उन्हें टेक्स्ट मैसेज भेजा गया तो मैसेज पढ़ा गया, लेकिन उस पर कोई जवाब नहीं आया।
बेटे के विदेश में फंसे होने की कोई खुशखबरी नहीं मिलने से बुजुर्ग माता-पिता का बुरा हाल है। वृद्ध माता-पिता गांव में उसकी तबीयत को लेकर चिंतित हैं। परिवार को अब यशपाल की जान-माल की चिंता है। माता-पिता अपने बेटे की सलामती के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं। सरकार ने प्रशासन से बेटे की सकुशल वापसी की अपील भी की है.
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने कोरोना के लक्षण होने पर अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 16 मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आज दो व्यक्ति ठीक हो गए हैं। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना संक्रमित
सौरभ बहुगुणा ने ट्वीट कर कहा कि ‘दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज मैंने खराब स्वास्थ्य के कारण अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल वह ठीक हैं। आपसे अपील है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं। अपना ख्याल’
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि तबीयत खराब होने के चलते आज मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया। जिसमें, मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल तबीयत ठीक है। आपसे अपील है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें। अपना ध्यान रखें।
उत्तराखंड में रिकवरी रेट 96.12 पर पहुंचा
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 87 पहुंच गई है. वहीं, ठीक होने की दर 96.12 फीसदी पहुंच गई है.
कोरोना संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत रही
राज्य में आज कोरोना के 16 नए मामले मिले हैं. इस दौरान दो मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। आज कोरोना संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत थी।
उत्तराखंड में कोरोना के 87 एक्टिव केस हैं
उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राज्य में फिलहाल 87 एक्टिव केस हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 53 कोरोना मामले हैं, जबकि हरिद्वार में 24 सक्रिय मामले हैं। नैनीताल में पांच एक्टिव केस हैं। पांच जिलों (बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर जिले) में एक-एक सक्रिय मामला है।
सतपुली दूधरखाल-कोटनाली सिद्धखल मोटर मार्ग पर हुआ हादसा
उत्तराखंड:
पौड़ी। चाकीसैंण तहसील के सयोली तल्ली और सियोली मल्ली के बीच जुलूसों से भरी एक खाई गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों में एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
हादसे में घायल तीन लोगों को हंस चिकित्सालय सतपुली में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी पौड़ी को घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है.
हादसा शाम करीब सात बजे सतपुली दूधरखाल-कोटनाली सिद्धखल मोटर मार्ग पर हुआ।
यह मैक्स सिलोली से बारात लेकर डोबरी लौट रहा था। दुधरखाल चौकी पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों और शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस से हंस अस्पताल सतपुली में भर्ती कराया.
मृतकों के नाम
अंकित कुमार पुत्र प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सयोली तल्ली पौड़ी गढ़वाल
हयात सिंह पुत्र प्रकाश सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सिलोली थाना पैठणी पौड़ी गढ़वाल।
मेहरबन सिंह पुत्र केदार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सिलोली पौड़ी गढ़वाल
दृष्टि पुत्री कलाम सिंह उम्र 5 वर्ष, निवासी जाख थाना पैठणी
अंबिका पुत्री कलाम सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी जाख थाना पैठणी
मोनिका दृष्टि बेटी कलाम सिंह उम्र 20 वर्ष, निवासी जाख थाना पैठणी
पौड़ी : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पौड़ी से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. इधर मैक्स बालश्रीनगर विधानसभा के पैठानी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. Continue reading Big News: उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत ,कई घायल→
एक तरफ निचले इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और जंगल आग की चपेट में हैं. वहीं विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है. इसके साथ ही 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में भी व्यवधान है। Continue reading उत्तराखंड में कहीं जंगलों में लगी है आग, तो कहीं हो रही है बर्फबारी→
चंपावत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहटोरी ने उत्तराखंड विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा स्पीकर रितु खंडूरी भूषण को सौंपा। बुधवार को संगठन के स्तर पर विचार-विमर्श के बाद इस विषय पर फैसला लिया गया. गहटोरी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सीट खाली करने का प्रस्ताव सौंपा था. Continue reading कैलाश गहटोरी ने चंपावत विधायक पद से दिया इस्तीफा; इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी→