Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

मसूरी : पहाड़ों की रानी में उमड़ी सैलानियों की भीड़, जाम ने बढ़ाई परेशानी, कप्तान खुद उतरे मोर्चा संभालने

jam mussoorie

मसूरी : पहाड़ों की रानी में उमड़ी सैलानियों की भीड़, जाम ने बढ़ाई परेशानी, कप्तान खुद उतरे मोर्चा संभालने

मसूरी : शहर में माल रोड, गांधी चौक, पिक्चर पैलेस समेत कई जगह जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। ऐसे में सिटी कोतवाल और एसपी ट्रैफिक ने मोर्चा संभाला।

वीकेंड होने के कारण पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है. हालात यह बने कि जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। ऐसे में कप्तान को खुद कमान संभालनी पड़ी। उधर, माल रोड का निरीक्षण करने के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू भी यहां पहुंचे।

शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। शहर में माल रोड, गांधी चौक, पिक्चर पैलेस समेत कई जगह जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। ऐसे में सिटी कोतवाल और एसपी ट्रैफिक ने मोर्चा संभाला।

दूसरी तरफ मुख्य सचिव एस एस संधू भी मसूरी निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मालरोड सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp