Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

उत्तराखंड- प्रदेश के ” पर्यावरण मित्रों ” को मुख्यमंत्री धामी ने दिया तोहफा

Chief Minister Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड- प्रदेश के ” पर्यावरण मित्रों ” को मुख्यमंत्री धामी ने दिया तोहफा

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के तहत तैनात सभी सफाई कर्मचारियों (पर्यावरण मित्रों) का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया है. मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है. राज्य के करीब 6000 पर्यावरण मित्रों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार को 4038.12 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च वहन करना होगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से पर्यावरण मित्रों और उनके परिवारों में खुशी की लहर है.

5 जनवरी 2022 को सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष भागवत प्रसाद मकवाना ने उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को सफाई कर्मियों की सभी समस्याओं से अवगत कराया था. उस समय मुख्यमंत्री श्री धामी ने पर्यावरण मित्रों का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की थी। अब जब बीजेपी की सरकार दोबारा सत्ता में आई है तो मुख्यमंत्री धामी ने इस घोषणा के उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

बता दें कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश में कुल 6051 पर्यावरण मित्र (संविदा एवं दैनिक सफाई कर्मचारी 975, मोहल्ला स्वच्छता समिति, सफाई कर्मचारी 2854 एवं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी 2222) पदस्थापित हैं. इनमें से ठेका व दिहाड़ी सफाई कर्मियों को अब तक 350 रुपये, मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारी को 275 रुपये और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को 350 रुपये प्रतिदिन का मानदेय मिलता है। इन सभी के मानदेय में एकरूपता लाते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने इन सभी का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन किया है। मुख्यमंत्री श्री धामी अपने दूसरे कार्यकाल में भी एक के बाद एक पूर्व में की गई अपनी घोषणाओं पर लगातार अमल कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp