Uttarakhand Tehri News : टिहरी भिलंगना प्रखंड के बडियार हिंडाओ गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मृतक के शरीर पर दांत व नाखून के निशान मिलने से गुलदार के हमले का संदेह जताया जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की। वहीं, वन विभाग ने गांव में ट्रैप कैमरा और स्पॉट लाइट लगा दी है।
22 नवंबर की सुबह ग्राम पंचायत बडियार हिंडाओ में धनवीर लाल (42) के पुत्र फगन लाल का शव गांव से कुछ दूर तकिये पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था. मृतक के शरीर पर दांतों और नाखूनों के निशान थे, जिससे अंदेशा है कि गुर्गे के हमले में धनवीर की मौत हुई होगी. मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
अब वन विभाग और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले धनवीर की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पति के देहांत के बाद केदारी देवी के सामने चार बच्चों को पालने की चुनौती खड़ी हो गई है। ग्राम प्रधान राधिका देवी व सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि गुलदार ने बुधवार की रात एक ग्रामीण की संदेहास्पद मौत के बाद कुत्ते को मार डाला.
ऐसे में ग्रामीण डरे हुए हैं और शाम होते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है. इस संबंध में डीएफओ वीके सिंह ने बताया कि गांव में व्यक्ति की मौत पर अभी भी संशय बना हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। अभी गांव में कैमरे और स्पॉट लाइट लगाए गए हैं।