नागरिक मंच, नई टिहरी के साथ बैठक में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने शहर की समस्याओं की जानकारी ली.
बौराड़ी बस अड्डे के लिए डीएम ने दिया निर्माण कार्यों के निरीक्षण के निर्देश
नई टिहरी : जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने नागरिक मंच, नई टिहरी के साथ बैठक कर शहर की समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बौराड़ी बस स्टैंड पर पूर्व में हुए निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर की प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए. मंगलवार शाम जिला सभागार में हुई बैठक में बौराड़ी बस स्टैंड की बदहाली का मुद्दा सिटीजन फोरम ने उठाया. जिस पर डीएम ने बस स्टैंड में पूर्व में हुए निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश दिए. ढुंगीधर में प्राकृतिक जल स्रोत के ऊपर जा रही सीवर लाइन से लीकेज की समस्या पर डीएम ने जल संस्थान व नगर नाले को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए. शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को सात दिन के भीतर कूड़ा उठाने के निर्देश दिये.
सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिया कि शौचालय की सफाई के लिए जिम्मेदार कर्मचारी का नाम, फोन नंबर और नाम बोर्ड लगाकर उसका नाम और फोन नंबर प्रदर्शित करें, ताकि आमजन लोग उनसे संपर्क कर गंदगी को दूर कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीएमओ संजय जैन, सीएमएस अमित राय, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा समेत नागरिक मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने बैठक में कहा कि जब आवारा पशुओं की शिकायत सामने आई कि नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी आवारा जानवर द्वारा किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाया जाता है तो नगर पालिका मुआवजा देगी. नगर पालिका को प्राथमिकता के आधार पर आवारा पशुओं की समस्या को दूर करना चाहिए।