Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

#1 केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव पर पुलिसकर्मी पर लगे लाखों रुपये का गंभीर आरोप, वायरल हुआवीडियो

policeman

#1 केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव पर पुलिसकर्मी पर लगे लाखों रुपये का गंभीर आरोप, वायरल हुआवीडियो

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में जहां प्रशासन चारधाम यात्रा के लिए तैयार है. केदारनाथ यात्रा पर खुद पीएमओ की नजर है. तो वहीं दूसरी तरफ एक पोस्ट इंचार्ज के कमरे में लाखों रुपये रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड चौकी प्रभारी के कक्ष का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कमरे में रखे बैग में लाखों रुपये की अवैध वसूली की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच की बात कही जा रही है।
policeman
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरीकुंड में सालों से अवैध शराब का धंधा चल रहा है. सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों पर 500 में मिलने वाली बोतल गौरीकुंड में 1.5 से 2 हजार में बिकती है। शराब के इस अवैध धंधे को लेकर पुलिस प्रशासन पर भड़क रही है. गौरीकुंड चौकी प्रभारी के कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी के कमरे में शराब की एक बोतल और पानी की कई पेटियां भी नजर आ रही हैं.

माना जा रहा है कि इस वीडियो को किसी पुलिसकर्मी ने वायरल किया है। वीडियो में बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी ने एक बैग में लाखों रुपये रखे हैं. वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी पर केदारनाथ यात्रा के दौरान अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस प्रशासन ने वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, उत्तराखंड टुडे इस वायरल वीडियो और दावों की पुष्टि नहीं करता है। जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp