हल्द्वानी : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मानसून के जाने के बावजूद भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है और उत्तराखंड में कहर बरपा रही है. भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं।
इसी बीच हल्द्वानी से एक तस्वीर सामने आई है। इधर गौलापार-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया के पास स्थित उफनते नाले में रोडवेज की एक बस फंस गई. यात्रियों से भरी बस के फंस जाने से मौके पर हड़कंप मच गया। हल्द्वानी की गौला नदी, शेर नाला और नंधौर नदी का भीषण रूप देखने को मिल रहा है।
हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर नाले में भारी पानी आने से चोरगलिया में हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को बंद कर दिया गया है. वहीं, बस बंद होने से बस के अंदर बैठे यात्रियों में भारी आक्रोश है। और वीडियो देखें
यहां बस चालक ने समझदारी दिखाई। उन्होंने बस को वापस लेने का भी काफी प्रयास किया, लेकिन बस चालक सफल नहीं हो सका। चालक ने यात्रियों की मदद से बस को वापस नाले से सितारगंज की ओर ले गया, तब सभी की सांस फूल गई और बड़ा हादसा होते-होते रह गया. हादसे के बाद पुलिस लगातार नदी नालों के पास लोगों को मरने देने से इंकार कर रही है. वीडियो देखो