Uttarakhand News: अल्मोड़ा उत्तराखंड में घास के लिए जंगल जाने वाली महिलाओं की जिंदगी हर समय दांव पर लगी रहती है. बीते दिनों कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली जब जंगल में घास लेने गई महिलाएं गुलदार का निवाला बन गईं.
अल्मोड़ा वीडियो में तेंदुए का महिला पर हमला
गुर्गों के हमले की बढ़ती घटनाओं के बीच अल्मोड़ा के द्वाराहाट से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां गुलदार ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। घटना के समय दोनों महिलाएं जंगल में चारा लेने गई थीं, तभी गुर्गे ने उन पर झपट्टा मार दिया। गुलदार को देख दोनों महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद गुलदार उन्हें छोड़कर भाग गया। घटना मल्ली मिराई गांव की है। जहां दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आगे वीडियो देखें
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुलदार किस तरह महिलाओं के पीछे भाग रहा है. गनीमत रही कि गुलदार ने अपने नाखूनों और दांतों से महिलाओं को जख्मी नहीं किया, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। घटना बीते सोमवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं घास लेकर अपने घर लौट रही थीं, तभी गुलदार ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसी दौरान पहाड़ी की चोटी पर बैठे एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों महिलाएं सुरक्षित बताई जा रही हैं। घटना के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं, उन्होंने वन विभाग से गुलदार के कहर से निजात दिलाने की मांग की है. अल्मोड़ा वीडियो में देखें तेंदुए का महिला पर हमला (वीडियो साभार- डेली न्यूज)