Uttarakhand News: देहरादून उत्तराखंड की लोक संस्कृति की पहचान बन चुका यह गीत ‘बेड़ू पाको बारामासा…’ जब भी कहीं भी सुनाई देता है तो पांव थिरकने लगते हैं, मन भावुक हो जाता है.
Bedu pako baramasa new song
लोकगीत ‘बेदू पाको’ को अब तक कई लोक गायकों ने अपनी धुनों से सजाया है, लेकिन आज हम जिस गीत की बात करने जा रहे हैं वह कई मायनों में बेहद खास है. हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ गीत ‘बेदू पाको बारमास’ आपको उत्तराखंड की सांस्कृतिक दुनिया के सभी बड़े चेहरों से परिचित कराता है, आपको उनकी आवाज सुनने का मौका देता है।
लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवान, सुरेश प्रसाद, मीना राणा, गजेंद्र राणा, इंद्र आर्य और अमित सागर जैसे कलाकारों ने गाने को अपनी खूबसूरत आवाज दी है। आगे वीडियो देखें
इसके साथ ही आपको बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे और संजय मिश्रा की झलकियां भी देखने को मिलती हैं। वॉयस ओवर आरजे काव्या का है। जबकि संगीत रणजीत सिंह का है। ढोल-दमौन पर पंकज दयाल और कीर्ति भरतवान की मेहनत साफ देखी जा सकती है।
यह मधुर गीत आपको उत्तराखंड की लोक संस्कृति के साथ-साथ यहां की सुरम्य वादियों के दिव्य दर्शन तक ले जाता है। चलिए अब आपको दिखाते हैं गाने का वीडियो, जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।