Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

Uttarakhand lockdown: 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, हफ्ते में सिर्फ दो दिन खुलेंगी राशन की दुकानें..जानिए क्या होंगी पाबंदियां

Haryana Night Curfew

Uttarakhand lockdown: 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, हफ्ते में सिर्फ दो दिन खुलेंगी राशन की दुकानें..जानिए क्या होंगी पाबंदियां

उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 4496 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 188 संक्रमितों की मौत हुई. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,87,286 हो चुकी है.

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक हफ्ते के लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. राज्य में 17 मई तक तालाबंदी थी। तालाबंदी 18 की सुबह से होनी थी, लेकिन सरकार ने इसे 25 मई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दे दिए थे।

रविवार को सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने संकेत दिया था कि सरकार आने वाले सप्ताह में कड़े कदम उठाने जा रही है. इस हफ्ते लगाए गए लॉकडाउन में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं।

सिर्फ दो दिन खुलेंगी राशन की दुकानें

सरकार ने न केवल अंतर्राज्यीय आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, बल्कि राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी रोक लगा दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन में राशन की दुकानें हफ्ते में सिर्फ 2 दिन तय समय के लिए ही खोली जाएंगी.


कांग्रेस ने लगाया था आरोप

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया था कि सरकार सुप्त अवस्था में है. देहरादून देश के टॉप-10 शहरों में शामिल हो गया है लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रीतम के मुताबिक पहली संक्रमण लहर के दौरान सरकार ने काफी तैयारी की थी.

एक शादी में सिर्फ 20 लोग शामिल हो सकते हैं
उत्तराखंड में अब शादी समारोह में शामिल होने की शर्तों को और सख्त कर दिया गया है। कोरोना महामारी के बाद पहले 50 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जा रही थी। इसके बाद यह संख्या घटाकर 20 कर दी गई। अब शादी में शामिल करने के लिए कोविड जांच नेगेटिव करनी होगी।

उत्तराखंड में कोरोना के केस
उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 4496 नए मामले आए जबकि गत 24 घंटे में 188 संक्रमितों मौत हुई। नए मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,87,286 हो चुकी है। सर्वाधिक 1248 नए मामले देहरादून जिले में आए जबकि हरिद्वार में 572, टिहरी में 498, उधमसिंह नगर में 393, पौडी में 391, रूद्रप्रयाग में 356 और उत्तरकाशी में 351 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक कुल 4811 कोरोना वायरस संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। 78,802 मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है जबकि 1,98,530 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp