फर्जी आधार कार्ड से 99 अपराधियों को मिली जमानत
शिकायत के आधार पर एसएसपी ने कराई जांच, फिर सामने आई सच्चाई
संवाद समाचार एजेंसी
फिरोजाबाद। लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के परिजनों को फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज लगाकर जमानत मिल रही है. शिकायत की जांच पर एसएसपी ने पूरे जिले में गोपनीय जांच कराई तो पूरा मामला सामने आया. जांच के दौरान अब तक 99 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिनके पास फर्जी आधार कार्ड या जमानत के दस्तावेज मिले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि पूर्व में शिकायत मिली थी कि लूट, चोरी, सेंधमारी की घटनाओं में अपराधी एक ही जमीन के कागज पर कई बार फर्जी आधार कार्ड लगाकर जमानत हासिल कर रहे हैं. जांच में 99 लोगों के नाम सामने आने पर पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. इन लोगों को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मामले में सीओ स्तर से भी जांच की जा रही है.
शिकोहाबाद में सबसे ज्यादा जमानती
शिकोहाबाद में 15, सिरसागंज में 11, दक्षिण ठाणे से नौ, टूंडला से 07, रसूलपुर में 07, रामगढ़ में 06, माखनपुर में 06, पचोखरा में 05, खैरगढ़ में 05, मतसेना में 04, लाइनपार में 04, बसई, मोहम्मदपुर में 04 , नसीरपुर में 04, जसराना में 04, नगला खंगर में 03, उत्तर में 01 की पहचान फर्जी जमानत देने वाले के रूप में हुई है.
अपराधियों की जमानत के लिए अब जमानतदारों के सभी कागजातों की प्राथमिकता के आधार पर थाना व तहसील स्तर पर जांच होगी. ताकि जमानतदारों को जाली दस्तावेजों पर अपराधियों की जमानत न मिल सके।
– आशीष तिवारी, एसएसपी