फरीदाबाद, 19 फरवरी। कोरोना से गंभीर स्थिति में आने के बाद प्लाज्मा देने से कई गंभीर मरीज़ो की हालत में सुधार हो लोग ठीक हो सके और बहुत सी जिंदगीओं को बचाया जा सका और ये हो पाया प्लाज्मा डोनर की वजह से, ऐसे ही शहर में प्लाज्मा दान करने वाले डोनर जिन्होंने प्रशासन द्वारा स्थापित प्लाज्मा बैंक में अपना प्लाज्मा एक से ज़्यादा बार स्वेच्छा से दान दिया उन सभी प्लाज्मा वीरों को फरीदाबाद प्रशासन और भारत विकास परिषद फरीदाबाद जिला द्वारा शनिवार को सुबह 10:30 बजे हुडा कन्वेंशन सेंटर में सम्मानित किया जायेगा। Continue reading कोरोना के दौरान प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करने के वालों को फरीदाबाद प्रशासन करेगा सम्मानित
कोरोना के दौरान प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करने के वालों को फरीदाबाद प्रशासन करेगा सम्मानित
Follow @ewebcareit