Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

#1 MLA Tehri: धोखाधड़ी मामले में विधायक टिहरी किशोर की बहू नाजिया यूसुफ यहां से गिरफ्तार

mla tehri

#1 MLA Tehri: धोखाधड़ी मामले में विधायक टिहरी किशोर की बहू नाजिया यूसुफ यहां से गिरफ्तार

आरोपी नाजिया युसूफ राजपुर रोड स्थित वर्ल्ड इंटीग्रेटेड सेंटर (डब्ल्यूआईसी) की संचालक भी है, पुलिस ने एक हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की बहू कोच्चि से गिरफ्तार कर लिया गया है. विधायक के भाई की बहू नाजिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. देहरादून की एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने लुक आउट सर्कुलर के आधार पर उन्हें रोका है. यह जानकारी देहरादून पुलिस को दी गई। अब राजपुर थाने में दर्ज मामले को लेकर पुलिस की टीम कोच्चि भेजी जा रही है.

बता दें कि देहरादून के राजपुर थाने ने त्रेफलघर अपार्टमेंट धोरांखास निवासी मुकेश जोशी की शिकायत पर टिहरी के नए विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया युसूफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. तब से नाजिया और उनके पति सचिव उपाध्याय पुलिस को चकमा दे रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने सचिन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने उसकी पत्नी व आरोपी नाजिया पर एक हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की. नाजिया यूसुफ राजपुर रोड स्थित वर्ल्ड इंटीग्रेटेड सेंटर (WIC) की निदेशक भी हैं।

बता दें कि गांव चलंग राजपुर निवासी सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया युसूफ के खिलाफ 12 मार्च 2017 को राजपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. मामला दिल्ली के कारोबारी मुकेश जोशी ने दर्ज कराया था और मूल रूप से दून के त्रेफलघर अपार्टमेंट धोरांखास का रहने वाला था। मुकेश ने अपनी शिकायत में राजपुर थाने को बताया कि साल 2012 में उसने सचिन और नाजिया के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी संपत्ति से छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया था, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. समझौते के तहत सचिन उपाध्याय को मुकेश को 2.65 करोड़ रुपये देने हैं। जब तक इस राशि का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक राजपुर रोड स्थित आरोपी की संपत्ति पीड़िता के पास गिरवी रहेगी। मुकेश जोशी के मुताबिक आरोपी ने कई बार संपर्क करने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए. इसी बीच उसे पता चला कि आरोपी ने समझौते के तहत उसके पास गिरवी रखी संपत्ति पर बैंक से कर्ज लिया था। जब मुकेश ने सचिन का विरोध किया तो उसने रकम देने से इनकार कर दिया और धमकी देने लगा।

राजपुर थाने में दर्ज मामले में एसआईटी की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सचिन उपाध्याय को जनवरी 2020 में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसकी पत्नी नाजिया तब से फरार है. पुलिस ने नाजिया के आवास पर अदालत में पेश होने का नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुई. आज महिला को कोच्चि के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। देहरादून पुलिस आरोपी नाजिया को देहरादून ले जाने के लिए रवाना हो रही है।


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp