Drop Us An Email Any Enquiry Drop Us An Email info@e-webcareit.com
Call Us For Consultation Call Us For Consultation +91 9818666272

भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद मेट्रो द्वारा चलाई जाने वाली 10 बसों को दिखाये हरी झंडी

faridabad metro bus

भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद मेट्रो द्वारा चलाई जाने वाली 10 बसों को दिखाये हरी झंडी

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 26 फरवरी। भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा 27 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड परिसर से फरीदाबाद मेट्रो पोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा चलाई जाने वाली 10 बसों की हरी झंडी दिखाकर आमजनता की सुगम यातायात सुविधाओं के रवाना करेंगे।

Haryana Cabinet Minister Moolchand Sharma

यह जानकारी फरीदाबाद मेट्रो पोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा दी गई। एफएमडीए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसों के अलग-अलग 10 रूट बनाए गए हैं। यह बसें आमजन की सुविधा के अनुरूप चलाई जाएंगी। ये बसें गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की तर्ज पर ही चलाई ही फरीदाबाद में चलाई जा रही है।

बसों के विधिवत शुभारंभ के अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक एवं चैयरमैन हरियाणा भण्डारण निगम नयनपाल रावत, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर और विधायक नीरज शर्मा भी मौजूद रहेंगे। फरीदाबाद मेट्रो पोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी आमजन की सुविधा के लिए 10 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसों के 4 रूट बनाए गए हैं।

इनमें पहला रूट एनआईटी से बाटा मेट्रो स्टेशन वाया हार्डवेयर चौक, डबुआ कॉलोनी, मुला चौक, बीके चौक। दूसरा रूट बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ बाईपास रोड वाया सेक्टर-37, पल्ला चौक, सेक्टर-30, खेड़ी पुलिस स्टेशन, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-12, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-3 व सेक्टर-4 होते हुए चलेगी। इसी प्रकार तीसरे रूट पर सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन से पुरी प्राणायाम सोसायटी, सेक्टर-85 वाया अमृता हस्पताल, अमोलिक सोसाइटी और चौथा रूट नीलम चौक, एनआईटी, अजरोंदा मेट्रो स्टेशन टू बाटा वाया बाटा स्टेशन पर चलेगी।


Leave a Reply

Latest News in hindi

Call Us On  Whatsapp