अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में केदार घाटी से लेकर हरिद्वार में गंगा तट तक योग उत्सव मनाया गया। खास बात यह है कि इस बार गंगा तट पर योग शिविर लगाकर इसकी भव्यता को और बढ़ाया गया। प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।
कोरोना के दो साल बाद योग की नगरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. गंगा तट पर बहने वाली धीमी हवा के बीच शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सुबह 6.30 बजे योग की विभिन्न गतिविधियों को करने पहुंचे। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हजारों लोगों ने योग किया. वहीं, मंत्री विधायकों ने अलग-अलग जगहों पर योग भी किया. देश-विदेश के योग साधकों ने तपोवन स्थित समरपानंद आश्रम में योग किया।
वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-चीन सीमा पर 14000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित रिमखिम में आईटीबीपी फर्स्ट कॉर्प्स सुनील के जवानों द्वारा योग किया गया. इस दौरान जवानों ने स्वस्थ रहने के लिए खुले मैदान में अग्रिम चौकियों पर बर्फ साफ कर योग किया।
टिहरी बांध के झील किनारे योग शिविर का उद्घाटन विधायक किशोर उपाध्याय ने किया. इसके बाद झील में आईटीबीपी, स्थानीय लोगों और योग साधकों ने योगाभ्यास किया। केदारनाथ में विश्व योग दिवस के मौके पर मंदिर के पास 500 लोगों ने एक साथ योग किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर योग का अभ्यास किया. वहीं यमुनोत्री धाम में पुरोहित समाज, स्थानीय लोगों, पुलिस व श्रद्धालुओं ने योग भी किया. वहीं कोटद्वार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने स्वस्थ रहने के लिए योग किया. यहां बच्चों ने विभिन्न योगासन किए। योग समिति से जुड़ी महिलाओं ने नाटक के माध्यम से योग का संदेश दिया।
आईटीबीपी प्रथम वाहिनी सुनील के पर्यटक वेणुधर नायक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आईटीबीपी कर्मियों द्वारा भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ निचली चौकियों पर भी योग किया गया. 14000 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां तापमान 12 महीने तक रहता है, वहां 20-25 तक रहता है, वहां कड़ाके की ठंड में हर दिन योग करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल का यह हिमवीर यहां हर दिन योग करता है।
केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार वालियन ने केदारनाथ धाम में दीप प्रज्ज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्घाटन किया। विश्व योग दिवस के अवसर पर हल्द्वानी स्थित हल्द्वानी स्थित आईटीबीपी की 34वीं बटालियन में आईटीबीपी के अधिकारियों, जवानों व परिजनों ने योग किया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-चीन सीमा पर 14000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर रिमखिम में सैनिकों ने योग किया। वहीं रुड़की के नेहरू स्टेडियम में मुख्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डॉ. कल्पना सैनी और विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे. स्कूल व कॉलेज मैदान में बड़ी संख्या में छात्र योग करने पहुंचे।