Uttarakhand Tehri News: श्रीनगर गढ़वाल। कोराना काल में देवप्रयाग के समाजसेवी गणेश भट्ट ने अपनी कार को एंबुलेंस बनाकर 200 से ज्यादा गरीब मरीजों को अस्पताल पहुंचाया था. देवप्रयाग व कीर्तिनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं से लेकर वृद्ध व बीमार बच्चों तक दर्जनों कोरोना प्रभावित मरीजों को गणेश भट्ट ने अपने संसाधनों से श्रीकोट श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया.
कई सार्वजनिक मंचों पर गणेश भट्ट के इस काम की सराहना की गई। उनकी इस पहल से प्रभावित होकर डेटॉल हैंडवॉश की कंपनी ने उन्हें देश के 100 कोरोना योद्धाओं में शामिल कर सम्मानित किया। गणेश भट्ट ने कहा कि डेटॉल ने हजारों कोरोना योद्धाओं के हजारों हैंडवॉश पैक पर उनकी तस्वीर छापकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। कहा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर में जरूरत पड़ी तो वे फिर से अपने क्षेत्र के गरीब मरीजों की सेवा करेंगे.
श्रीनगर और श्रीकोट के बाजार में गणेश भट्ट की तस्वीर वाली डेटॉल हैंडवॉश की बोतल पहुंच गई है। श्रीकोट बाजार स्थित एक दुकानदार महिला ने भी गणेश भट्ट को उनकी तस्वीर के साथ हैंडवॉश भेंट किया। आपको बता दें कि गणेश भट्ट इस समय आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वह लंबे समय से देवप्रयाग में जनहित का काम कर रहे हैं.