गंगा दशहरा 2022
गंगा दशहरा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ पड़ी। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड सहित अलग-अलग घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया।
गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर पवित्र नगरी हरिद्वार के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त गंगा में डुबकी लगाते हैं और हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड सहित विभिन्न घाटों पर स्नान करते हैं। स्नान के बाद सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. हर की पैड़ी इलाके में भीड़ नियंत्रण के लिए बुधवार शाम से बैरिकेडिंग की गई। था। घाटों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। बुधवार को डीएम व एसएसपी ने स्नान पर्व पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी दी.
हरिद्वार के गंगा घाट, पर ड्रोन से की जा रही निगरानी
दो साल के कोरोना काल के बाद उत्सव स्नान में भीड़ उमड़ रही है। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में दो दिवसीय स्नान पर्व ड्यूटी के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी.
डीएम ने कहा कि गंगा दशहरा 9 जून और निर्जला एकादशी 11 जून को है. दोनों हिंदू आस्था के बड़े त्योहार हैं. कहा कि जब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो सभी व्यवस्थाएं चुनौती बनकर पूरी करनी होंगी। आईजी डॉ. योगेंद्र रावत ने अधीक्षक नागर को मेला का प्रभारी अधिकारी नामित किया है.
अपर रोड से भीमगोड़ा तक जीरो जोन किया गया है। हर की पैड़ी सहित अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।
गंगा दशहरा स्नान और निर्जला एकादशी उत्सव स्नान के लिए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि हर की पैड़ी व अन्य घाटों पर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी. घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करेंगे.