Diwali 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे और त्योहारों को देखते हुए पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। जो कर्मी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है।
दो से ढाई हजार जवान हर समय छुट्टी पर रहते हैं
पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिला प्रभारी द्वारा समय पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पोस्टिंग करने के निर्देश दिये गये हैं.
अचानक आए इस आदेश से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। राज्य में करीब 25 हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हैं, जिनमें से दो से ढाई हजार जवान हर समय छुट्टी पर रहते हैं.
दिवाली नजदीक आते देख कई जवान छुट्टी पर चले गए थे और कई जवान ऐसे भी हैं जो बीमारी व अन्य कारणों से छुट्टी पर हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री का श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ का दौरा तय था।
जवानों को शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक अपनी आमद करवाएं
बल की कमी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को सभी जिला प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया कि किसी भी जवान को फिलहाल छुट्टी नहीं दी जाए.
देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार रात वायरलेस सेट से अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिजर्व पुलिस लाइन, थाना और पुलिस कार्यालय से छुट्टी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को शुक्रवार 12 बजे तक पहुंचना चाहिए.
12 बजे के बाद आने वाले जवानों की पोस्टिंग नए तरीके से की जाएगी। आदेश जारी होने के बाद कुछ जवान ड्यूटी पर पहुंच गए हैं तो कुछ असमंजस में हैं। पुलिस कार्यालयों में उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
विभाग के निर्देश से महिला कर्मियों की बढ़ी परेशानी
अचानक छुट्टी रद्द होने और छुट्टी पर गए जवानों को ड्यूटी पर लौटने के निर्देश से महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ गई है. ज्यादातर महिला जवान चाइल्ड केयर लीव, फुल सर्विस लीव, मेडिकल ट्रीटमेंट और अपनों की देखभाल के लिए छुट्टी पर गई थीं।
इसके अलावा कुछ समय पहले आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक के कर्मचारियों व अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। उन्हें तबादला अवकाश मिलता है और उन्हें बाद में छुट्टी लेने के लिए कहा जाता है, इसलिए उनकी छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे और त्योहारों को देखते हुए व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रखी जाएं, बल की कमी न हो, इसलिए दिवाली तक सैनिकों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है.