Uttarakhand News Desk: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari News) के कत्ल के मामले में एक के बाद एक कई राज खुलते जा रहे हैं। सबसे पहले अंकिता और उसके जम्मू के एक दोस्त की चैट सामने आई, जिसमें अंकिता बता रही है कि उसके ऊपर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा है।
घटना वाले दिन हुई थी अंकिता और पुलकित के बीच काफी लड़ाई
इसके बाद जिस दिन अंकिता की मौत (Ankita Bhandari News) हुई थी उसी दिन अंकिता की रिसोर्ट के मालिक के साथ और मैनेजर अंकित गुप्ता के साथ काफी बहस भी हो रही थी। इन दोनों से लड़ाई के दौरान अंकिता काफी चीख रही थी और रो भी रही थी। अंकिता और पुलकित के बीच हो रही इस बहस को रिजॉर्ट के शेफ और अन्य कर्मचारी सुन रहे थे, लेकिन इनमें से कोई भी नौकरी चले जाने के डर से बीच में नही आए।
अंकिता की हत्या वाले दिन अंकिता ने बताई अपने दोस्त को पूरी बात
रिसॉर्ट का मालिक पुलकित अंकिता (Ankita Bhandari News) को जबरन वैश्यवृती में ढ़केलना चाह रहा था, जिसकी जानकारी अंकिता ने अपने जम्मू के एक दोस्त को भी दी थी। जिसके बाद अंकिता के दोस्त पुष्प दीप ने अंकिता से एक दिन रुकने को कहा और बोला कि वो कल किसी को भेजकर उसे उसके गांव छुड़वा देगा।
अंकिता का उस जगह पर दम घुटने लगा था, आरोपियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो वो तुरंत अंकिता को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर लेकर गए और बैराज में इन हैवानों ने मासूम अंकिता (Ankita Bhandari News) को धक्का दे दिया। अंकिता खुद को बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन बेरहम हैवानों को उस पर बिलकुल भी तरस नही आया।