Amul Milk Price Hiked: आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए अमूल कंपनी ने दूध के दाम में बड़ा इजाफा किया है. अब अमूल के दूध खरीदने के लिए प्रति लीटर तीन रुपए अधिक देने होंगे. इससे पहले दिसंबर महीने में दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में बेचे जाने वाले अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. मदर डेयरी ने पिछले साल पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए. इसके साथ ही इस साल इसके दूध के दाम नौ रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं. मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है
आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल (Amul Milk Price Hike) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने बताया कि अमूल (अमूल मिल्क रेट) ने सभी तरह के पाउच दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध के नए दाम 3 फरवरी से लागू होंगे। इससे पहले जब मदर डेयरी ने दिसंबर में दूध के दाम बढ़ाए थे तो अमूल ने कहा था कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
कंपनी के बयान के मुताबिक, अब आधा लीटर अमूल ताजा दूध 27 रुपये में मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर पैकेट की कीमत 54 रुपये होगी। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो पैकेट अब 33 रुपये में मिलेगा, जबकि 1 लीटर के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा आधा लीटर अमूल गाय के दूध यानी अमूल गाय के दूध की कीमत 28 रुपये होगी, जबकि 1 लीटर के लिए 56 रुपये चुकाने होंगे। वहीं आधा लीटर अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत 35 रुपये होगी, जबकि एक लीटर के लिए 70 रुपये देने होंगे।
अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के ‘अच्छे दिन’ के नारे का हवाला देकर तंज कसा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘अमूल दूध 3 रुपए महंगा हो गया है। पिछले एक साल में कीमत में 8 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।’ फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर थी, फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर हो गई। अच्छे दिन?’